वास्तु शास्त्र: घर की इस दिशा में लगाएं पक्षियों की तस्वीर, मिलेगी हर काम में सफलता - IVX Times

Latest

Monday, May 11, 2020

वास्तु शास्त्र: घर की इस दिशा में लगाएं पक्षियों की तस्वीर, मिलेगी हर काम में सफलता

वास्तु टिप्स पक्षी Image Source : INSTRAGRAM/RUGILEALMINAITE

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जाने घर में लगी पक्षियों की तस्वीरों के बारे में। पक्षियों की तस्वीरें घर में पॉजिटिव रिजल्ट्स लेकर आती हैं | कई लोगों को काफी मेहनत और लगन से काम करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती, तो ऐसे लोगों कोअपने घर में पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए।

वास्तु की दृष्टि में पक्षियों को शुभ माना जाता है। जहां पक्षी होते हैं वहां का वातावरण अपने आप ही आनंदमय  हो जाता है | यहां ध्यान रहे कि घर मे असली पक्षी पालने से मनुष्य की महत्वाकांक्षाओ को हानी होती है जबकि प्रतीक रूप मे पक्षियों की तस्वीर अथवा मूर्ति घर में रखने से सकरात्मक ऊर्जा का निवास होता है और नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है | इससे आपकी सफलता के योग बनने शुरू हो जाते हैं । पक्षियों की तस्वीर लगाने के लिये पूर्व दिशा का चुनाव करना सबसे अच्छा होता है । 

वास्तु टिप्स: उत्तर के अलावा इस दिशा में न बनवाएं शौचालय, अपनाएं ये उपाय

वास्तु टिप्स: घर की उत्तर दिशा में शौचालय का निर्माण लाता है मुसीबतें, घर में कोई ना कोई रहता है बीमार



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment