कोरोना वायरस से सही से नहीं निपटने को लेकर बराक ओबामा ने की डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना - IVX Times

Latest

Saturday, May 9, 2020

कोरोना वायरस से सही से नहीं निपटने को लेकर बराक ओबामा ने की डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना

Barack Obama criticizes Donald Trump's handling of COVID-19 crisis. Image Source : AP FILE

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस से निपटने के देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तरीके को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। ओबामा ने अपने पूर्व प्रशासन के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ न्याय मंत्रालय द्वारा आपराधिक मामला समाप्त किए जाने के बारे में भी कहा है कि ‘कानून के शासन की मूलभूत समझ को खतरा है।’ बता दें कि ट्रंप पर इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तैयार न होने के आरोप लग रहे हैं।

ओबामा ने अपने समर्थकों से राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन करने की अपील की जिनके 3 नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रंप के खिलाफ मैदान में उतरने की संभावना है। ओबामा ने कहा, ‘हम स्वार्थी होने, विभाजित होने और दूसरों को शत्रु की तरह देखने जैसी लंबे समय से चली आ रही प्रवृत्तियों से लड़ रहे हैं और ये प्रवृत्तियां अमेरिकी जीवन में मजबूती से घर बना चुकी है। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यही देख रहे हैं। यही कारण है कि इस वैश्विक संकट को लेकर प्रतिक्रिया और कार्रवाई इतनी कमजोर और दागदार है।’

उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह अराजकतापूर्ण आपदा है क्योंकि मानसिकता यह है कि ‘इसमें मेरे लिए क्या है।’ उल्लेखनीय है कि ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के अनुसार अमेरिका में इस संक्रमण से 78,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। इसके अलावा अमेरिका के तमाम हिस्सों में काम धंधे ठप्प पड़े हैं जिससे मंदी का खतरा भी सिर पर मंडरा रहा है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन उद्योगों को ज्यादा दिन तक बंद रखने के मूड में नहीं है और माना जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका में कामकाज शुरू हो जाएगा।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment