रूस में Coronavirus ले रहा विकराल रूप, लगातार 6ठे दिन सामने आए Covid-19 के 10,000 नए मामले - IVX Times

Latest

Friday, May 8, 2020

रूस में Coronavirus ले रहा विकराल रूप, लगातार 6ठे दिन सामने आए Covid-19 के 10,000 नए मामले

Russia is fast becoming a coronavirus epicenter, Covid-19 cases top 10,000 for sixth day Image Source : AP

मास्को: रूस में शुक्रवार को कोराना वायरस के 10,699 नए मामले सामने आए। इस तरह लगातार 6ठे दिन 10,000 से ज्यादा लोग को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मित्र देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 187,859 तक पहुंच गई है। मौतों के 98 मामले आने के साथ रूस में कोराना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,723 हो गया है।

कोरोना संकट प्रतिक्रिया केंद्र द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना संक्रमितों के 10 हजार से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए हैं लेकिन गुरुवार के आंकड़ों पर नजर ड़ालें तो इसमें 11,231 की दैनिक वृद्धि दर्ज की गई है।

कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राजधानी मॉस्को में इस दौरान 6703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,676 हो गई है। वहीं, रूस में अब तक 40.80 लाख लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। इसके अलावा 2,31,623 लोगों की चिकित्सा निगरानी की जा रही है।

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई हुई है। इसने अब तक करीब 200 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घातक वायरस के संक्रमण का शिकार विश्व की 38 लाख 61 हजार 6 सौ 97 आबादी हो चुकी है,वहीं 26 लाख 9 हजार 8 सौ 67 लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment