10 मई को मदर्स डे है। हर शख्स की जिंदगी में मां के लिए खास जगह होती है। एक मां अपने बच्चे के लिए निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है। उसके लिए कई बलिदान देती है। जीवन के कठिन पलों में भी खुशियां बांटती है। इसी वजह से मां और बच्चे का रिश्ता बहुत अनमोल होता है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो हर दिन मां का सम्मान करना चाहिए, लेकिन इस रविवार को मदर्स डे पर आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उन्हें कुछ खूबसूरत संदेश और तस्वीरें भेज सकते हैं, जो उनके दिल को छू लेंगे।
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार प्यार इतना।
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
हैप्पी मदर्स डे
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते पर
मेरे लिए तो तू भगवान हैं
हैप्पी मदर्स डे
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस मां होती है।
मां के रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां।
और आज जब हम बोलना सीख गए,
तो बात-बात पर बोलते हैं, 'छोड़ो आप नहीं समझोगे मां'
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कमल मानती हूं
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी मां को मानती हूं।
हैप्पी मदर्स डे
जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां।
और आज जब हम बोलना सीख गए,
तो बात-बात पर बोलते हैं, 'छोड़ो आप नहीं समझोगे मां'
नींद अपनी भूलकर सुलाया हमको
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको
दर्द कभी न देना उस खुदा को
खुदा भी कहता है मां जिसको
हैप्पी मदर्स डे
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment