पाकिस्तान में एक दिन में Coronavirus के रिकॉर्ड 6,472 केस आए सामने, आंकड़ा 1,32,405 पहुंचा - IVX Times

Latest

Saturday, June 13, 2020

पाकिस्तान में एक दिन में Coronavirus के रिकॉर्ड 6,472 केस आए सामने, आंकड़ा 1,32,405 पहुंचा

Coronavirus Cases in Pakistan Image Source : AP

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,472 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,32,405 पर पहुंच गए हैं। संक्रमण से 88 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 2,551 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,850 लोगों की जांच की गई। देश में अब तक 8,39,019 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘अब तक पाकिस्तान में 50,056 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’’ मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलोचिस्तान में कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं हैं। पाकिस्तान में कोविड-19 के लिए आवंटित 1,400 वेंटिलेटर में 420 वेंटिलेटर का इस्तेमाल हो रहा है।

देश में अब तक आए 1,32,405 मामलों से में पंजाब में 50,087, सिंध में 49,256, खैबर पख्तुनख्वा में 16,415, बलोचिस्तान में 7,866, इस्लामाबाद में 7,163, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,044 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 574 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 88 लोगों की संक्रमण से मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई है।

इस बीच पाकिस्तान में कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वदेश निर्मित पहली जांच किट को मंजूरी दे दी गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौहान ने बताया कि ये किट नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार की है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment