वैक्सीन न बनी तो भारत में 2021 में रोजाना कोरोना के 2.87 लाख मामले सामने आ सकते हैं - IVX Times

Latest

Wednesday, July 8, 2020

वैक्सीन न बनी तो भारत में 2021 में रोजाना कोरोना के 2.87 लाख मामले सामने आ सकते हैं

वैक्सीन नहीं बनी तो भारत में 2021 में कोरोना के 2.87 लाख मामले सामने आ सकते हैं। यह दावा अमेरिका के मैसाच्युसेट्सइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, मामले इतने बढ़े तो देश संक्रमण की चपेट में आ जाएगा। शोधकर्ताओं ने दुनिया के 84 देशों में जांच के आंकड़ों के आधार पर महामारी मॉडल विकसित किया है।यह अनुमान, दुनिया के शीर्ष 10 देशों में रोजाना संक्रमण की दर के आधार पर लगाया है।

भारत के बाद अमेरिका, यहां रोजाना 95,400 मामले सामने आ सकते हैं
यह रिसर्च शोधकर्ता हाजिर रहमनदाद, टीवाय लिम और जॉन स्टरमैन ने मिलकर की है। शोधकर्ताओं का कहना है कि वैक्सीन नहीं बनीं तो 2021 में सर्दियों के अंत तक भारत में रोजाना कोरोना के 2.87 मामले सामने आएंगे। यह आंकड़ा दूसरे देशों से ज्यादा है।

भारत के के बाद अमेरिका (95,400), दक्षिण अफ्रीका (20,600), ईरान (17,000), इंडोनेशिया (13,200), ब्रिटेन (4,200), नाइजीरिया (4,000), तुर्की (4,000), फ्रांस (3,300) और जर्मनी (3,000) का स्थान होगा।

कड़ाई से जांच होना जरूरी
शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस खतरे को कम करना है तो कड़ाई से कोरोना की जांच करनी होगी। इसके अलावा संक्रमितों से सम्पर्क से दूर रहना होगा। अगर ऐसा न हुआ तो महामारी विकराल रूप ले सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कई देश कोरोना के सही आंकड़े नहीं जारी कर रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Cases Prediction/Projections In India Latest Study Updates | Coronavirus Vaccine India News | India COVID Cases Reach Peak by End Of Winter 2021


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment