कोरोना संकट के बीच ट्रंप की चेतावनी, फिर से नहीं खोले स्कूल तो रुक जाएगी फंडिंग - IVX Times

Latest

Wednesday, July 8, 2020

कोरोना संकट के बीच ट्रंप की चेतावनी, फिर से नहीं खोले स्कूल तो रुक जाएगी फंडिंग

Donald Trump Image Source : AP (FILE)

अमेरिका में अभी भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां 31 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश भर में सभी स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्कूलों को धमकी दी कि यदि स्कूलों को फिर से नहीं खोला जाता है तो उन्हें मिलने वाली फंडिंग रोक दी जाएगी। 

बता दें कि अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संकट को देखते हुए कई गाइड लाइंस जारी की हैं। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप इसका विरोध कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि उनके अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के सुरक्षा दिशानिर्देश अव्यावहारिक हैं। वहीं आम लोगों के हिसाब से बहुत महंगे हैं। दूसरी ओर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने घोषणा कर दी कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र अगले सप्ताह नई गाइडलाइंस जारी करेगा।

उप राष्ट्रपति पेंस के अनुारा नई गाइडलाइंस से स्कूलों को काफी मदद मिलेगी। नए दिशानिर्देश हमारे छात्रों को सुरक्षित रखेंगी। राष्ट्रपति ने भी कहा है कि आज हम नहीं चाहते कि मार्गदर्शन बेहद कठिन हो।'

न्यूयॉर्क ने किया विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रांत और स्थानीय अधिकारियों पर दबाव बढ़ाया है लेकिन इसके बावजूद न्यूयॉर्क शहर ने घोषणा की कि उसके अधिकांश छात्र सप्ताह में केवल दो या तीन दिन के लिए कक्षाओं में लौटेंगे और बीच-बीच में ऑनलाइन क्लास लेंगे।

अमेरिका में 31 लाख मामले 

अमेरिका में कोरोना वायरस के 31 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। न्यूयॉर्क में ही 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में 1.3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment