अमेरिका में बैंक धाखाधड़ी, पाकिस्तानी मूल के लोग गिरफ्तार - IVX Times

Latest

Tuesday, July 7, 2020

अमेरिका में बैंक धाखाधड़ी, पाकिस्तानी मूल के लोग गिरफ्तार

Bank Fraud in US three Pakistani Arrested Image Source : PTI

वाशिंगटन। अमेरिका में पिछले दो साल में 35 लाख डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में अभियोजकों ने सात लोगों को आरोपी बनाया है और उनमें से कई पाकिस्तान मूल के हैं। अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने बताया कि आरोपियों में से पांच लोगों को सोमवार कोनव ल,, गिरफ्तार कर लिया गया है । 

अमेरिका के न्यूजर्सी की एक संघीय अदालत में दायर की गई आपराधिक शिकायत में उन सभी पर एक योजना के नाम पर बैंक धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है । इन लोगों ने कई प्रमुख बैंकों को धोखा देने के लिए सैकड़ों फर्जी खातों का इस्तेमाल किया, जिससे 35 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। 

न्याय मंत्रालय के अनुसार जिन लागों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये हैं उनमें राणा शार :36:, अवैस दार (32), शमशेर फारूक (26), हबीब माजिद (34), नावीद आरिफ (42), अली अब्बास (38) तथा अर्म अयाज (36) शामिल हैं। 



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment