Friendship Day 2020: 'फ्रेंडशिप डे' पर इस बार दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज, रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत - IVX Times

Latest

Wednesday, July 29, 2020

Friendship Day 2020: 'फ्रेंडशिप डे' पर इस बार दोस्तों को भेजें ये खास मैसेज, रिश्ता हो जाएगा और भी मजबूत

Friendship Day Image Source : SOCIAL MEDIA

दोस्त वही हैं जो दिल के हमेशा करीब रहते हैं। जब आप हस्ते हैं तो उनके चेहरे पर हंसी आ जाती है और जब आप मायूस होते हैं तो वो भी मायूस हो जाते हैं। यानी कि आपकी जिंदगी के एक-एक पल की जानकारी रखने वाला ही आपका सच्चा दोस्त हैं। बहुत खुशनसीब लोग होते हैं जिन्हें ऐसा सच्चा दोस्त मिल जाता है। दोस्ते में ये मायने नहीं रखता कि आप उनके या फिर वो आपको घर के पास कितने रहते हैं। मायने रखता है कि तो बस ये कि वो दूर रहकर भी आपका हाल बिना कहे जान जाते हैं। अगस्त के पहले रविवार को हर साल 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है। इस बार 2 अगस्त को 'फ्रेंडशिप डे' है। ऐसे में अपने सभी दोस्तों के ये खास मैसेज भेजकर आप अपनी दोस्ती को और भी मजबूत करिए।

तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा 

तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा। 
जब भी तुझे भुलाने की कोशिश की ऐ दोस्त 
तू दिल के और भी करीब आने लगा।।

पानी ना हो तो नदिया किस काम की 
आँसू ना हो तो अंखियां किस काम की। 
दिल ना हो तो धड़कन किस काम की 
अगर मई आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की।।

अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी
अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी।
सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे
पर हमें उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी।।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती।
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।।

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त।
ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।।

मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा

मेरी गलती को माफ कौन करेगा

ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना

वरना मेरी शादी में 'लुंगी डांस' कौन करेगा।।

दोस्त बन गए चलते चलते 
जिंदगी कट गयी चलते चलते।
ये दुनिया याद रखेगी हमारी प्यारी दोस्ती क्योंकि
हम है राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते।।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment