भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना सावन शुरू हो गया है। कहते हैं इस महीने जो भी भक्त भोले बाबा की श्रद्धापूर्वक आराधना करता है शिव जी उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। इस महीने भक्त भगवान शिव की आराधना में मंत्रों के जाप के अलावा उन्हें खुश करने के लिए बेलपत्र भी चढ़ाते हैं। इस दौरान भक्त भोले भंडारी के जयकारे भी लगाते हैं।
सावन का यह पावन महीना हिंदुओं के लिए बहुत खास होता है। इस खास मौके पर अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजें।
Sawan 2020: 6 जुलाई को सावन का पहला सोमवार, जानें भगवान शिव की पूजा विधि और महत्व
नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
हर हर महादेव शिव शम्भु
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो:
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ऊं नमः शिवाय
काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल
भक्ति में है शक्ति बंधु
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का ये मास है
राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
आए हैं आपक शरण में बनकर दुखियारी
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment