Sawan Shivratri 2020: सावन की ये शिवरात्रि पूरी कर देगी हर मनोकामना, बस करें ये 7 उपाय - IVX Times

Latest

Thursday, July 16, 2020

Sawan Shivratri 2020: सावन की ये शिवरात्रि पूरी कर देगी हर मनोकामना, बस करें ये 7 उपाय

Lord Shiva - भोलेनाथ Image Source : INSTAGRAM/MAHHADEV_KAAL

हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है। ये महीना भगवान शिव का प्रिय महीना कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति भोलेनाथ की आराधना पूरी श्रद्धा से करता है तो सावन की शिवरात्रि पर उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। अगर आप भी अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं तो उससे लिए सावन की शिवरात्रि सबसे उपयुक्त है। इस साल सावन की शिवरात्रि 19 जुलाई को है। ये शिवरात्रि श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन कुछ खास उपाय करके आप मनचाहा वरदान पा सकते हैं। जानिए किस इच्छा के लिए कौन से उपाय आपके लिए फलदायी होंगे।

धन के लिए 

  • दूध, दही, शहद , चीनी और घी से शिवलिंग का जलाभिषेक करें
  • सभी चीजें एक-एक करके चढ़ाएं
  • एक साथ चीजें अर्पित न करें
  • इसके बाद जलाभिषेक करें
  • ऊं पार्वतीपतये नम: मंत्र का जाप करें

शिक्षा और एकाग्रता के लिए 

  • शिवरात्रि के दिन भगवान शिवन को दूध मिला जल अर्पित करें
  • जल में बहुत थोड़ी मात्रा में ही जल मिलाएं
  • इसकी धारा लगातार शिवलिंग पर गिराते रहें
  • शिवलिंग पर दूध मिला जल डालते वक्त शिव-शिव का जाप करें

रोजगार और मनचाही नौकरी के लिए 

  • जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें
  • जलधारा से अभिषेक करते वक्त नम शिवाय का जाप करें
  • शिव जी से रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें
  • शिवलिंग के सामने 11 घी के दीए जलाएं

सेहत के लिए 

  • शिवलिंग पर इत्र अर्पित करें
  • इसके बाद जल अर्पित करें
  • इत्र अर्पित करते वक्त हर हर महादेव कहते रहें
  • नम: शिवाय का जाप करें
  • जाप के दौरान मन ही मन भोलेनाथ से अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना करें

संतान के लिए 

  • शिवलिंग पर घी अर्पित करें
  • जलाभिषेक करें
  • जलाभिषेक के दौरान संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें
  • ये उपाय पति और पत्नी एक साथ करें

विवाह के लिए 

  • पीले वस्त्र पहनकर भोलेनाथ की पूजा करें
  • 108 बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं
  • बेलपत्र चढ़ाते वक्त नम शिवाय का जाप करें
  • जल्दी विवाह के लिए प्रार्थना करें

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 

  • दंपति एक साथ शिवलिंग पर जलधारा अर्पित करें
  • शिव-शिव का जाप करें
  • भोलेनाथ पर गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित करें
  • सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें

अन्य खबरों के लिेए करें क्लिक

सावन शिवरात्रि 2020: भोलेनाथ की पूजा करते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान

सावन शिवरात्रि 2020: जानें क्या है शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सही तरीका? साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त

Sawan Shivratri 2020: कब है सावन की शिवरात्रि, साथ ही जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त

 

 

 



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment