न्यूयॉर्क में बाघिन को हुआ कोरोना का संक्रमण, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला; चिड़ियाघर के कर्मचारी से फैला वायरस - IVX Times

Latest

Monday, April 6, 2020

न्यूयॉर्क में बाघिन को हुआ कोरोना का संक्रमण, यह दुनिया का पहला ऐसा मामला; चिड़ियाघर के कर्मचारी से फैला वायरस

अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित बाघिन का नाम नादिया है जो न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स जू(चिड़ियाघर) में है। चिड़ियाघर के पशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि संभवत: किसी बाघ के कोरोना से संक्रमित होने का यह दुनिया का पहना मामला है। बाघिन कीरिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाघिन को संक्रमण जू के ही एक कर्मचारी से हुआ है।

दूसरे शेर और बाघ में सूखी खांसी के लक्षण

पशुओं की देखभाल रही वाइल्ड कंजर्वेशन सोसायटी ने पूरे मामले पर बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, सूखी खांसी के लक्षण दिखने बाद 4 साल की नादिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नादिया के अलावा तीन बाघ और तीन शेर में भी खांसी के लक्षण मिले हैं। उम्मीद की जा रही है जल्द ही सभी रिकवर हो जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Infection (COVID-19) Tiger at New York's Bronx Zoo tests positive for coronavirus


Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment