टोक्यो. पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रही है। आर्थिक रूप से ताकतवर मुल्क जापान भी इस संकट से जूझ रहा है। जापान में भी लगातार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। इसी वजह से जापान के पीएम शिंजो अबे देश में आपातकाल लागू करने की घोषणा कर सकते हैं।
जापान के पीएम ऑफिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, "पीएम अबे ने प्रेस से बात की और # COVID19 से निपटने के लिए सरकार के बड़े आर्थिक पैकेज लाने की की योजना के बारे में बताया। पीएम ने यह भी कहा कि वह कल आपातकाल की घोषणा करने का इरादा रखते हैं और लोगों से उपायों पर बात करेंगे और उनका सहयोग मांगेंगे।"
PM Abe spoke to the press and explained the government’s plan to introduce major economic package to tackle #COVID19. PM also stated that he intends to announce emergency declaration tomorrow and speak to the people on the measures and ask for their cooperation. pic.twitter.com/W1eQYAs06B
— PM's Office of Japan (@JPN_PMO) April 6, 2020
आपको बता दें कि जापान में अबतक कोरनावायरस के 3 हजार 654 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी की वजह से देश में 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त जापान में कोरोना वायरस के करीब 3 हजार एक्टिव केस हैं।
Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource
No comments:
Post a Comment