पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय ड्रोन को गिराने का दावा किया - IVX Times

Latest

Sunday, July 26, 2020

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास भारतीय ड्रोन को गिराने का दावा किया

Pakistan Army Claims Of Shooting Down Indian Spy Drone Near LoC । Representational Image Image Source : AP

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कथित तौर पर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने को लेकर एक ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' को मार गिराया। सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एलओसी के पांडु सेक्टर में ड्रोन को निशाना बनाया गया और इसका मलबा पाकिस्तानी क्षेत्र में ही गिरा।

इसमें दावा किया गया कि ''भारतीय जासूसी ड्रोन'' पाकिस्तानी सीमा में 200 मीटर तक घुस आया था, जब इसे मार गिराया गया। बयान में दावा किया गया, '' यह 10वां भारतीय ड्रोन है जिसे इस साल पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया।'' हालांकि, भारत ने पूर्व में किए गए पाकिस्तानी सेना के ऐसे सभी दावों को खारिज किया है।



Thanks for reading.
Please Share, Comment, Like the post And Follow, Subscribe IVX Times.
fromSource

No comments:

Post a Comment